काशीपुर में हिंदू वाहिनी संगठन द्वारा अनूठा स्वच्छता अभियान

काशीपुर। डी-बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं महापौर दीपक बाली की धर्मपत्नी, श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के मार्गदर्शन में, हिंदू वाहिनी संगठन ने दीपावली के आगमन से पूर्व शहर के प्रमुख मंदिरों (शनि मंदिर,नागनाथ मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, मां बाला सुंदरी मंदिर, चामुंडा मंदिर) में स्वच्छता अभियान चला कर इन मंदिरों को साफ स्वच्छ किया। उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज के बच्चों में सभी धर्मों के प्रति जागरूकता और सेवा की भावना फैलाने का संदेश है। इस अवसर पर मंदिरों की सफाई अभियान में लगे श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया की ओर से की गई।
श्रीमती बाली लंबे समय से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और जनसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। उन्होंने बताया, “मंदिर केवल पूजा का स्थान ही नहीं हैं, यह हमारी आस्था, संस्कार और संस्कृति का प्रतीक भी हैं। मंदिरों की सफाई करके हम न केवल अपनी आस्था को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज में बच्चों को साफ-सफाई और अनुशासन का संदेश भी देते हैं।”
यह अभियान हिन्दू वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी और महामंत्री रुचिन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया और सफाई अभियान की शुरुआत शनि मंदिर से की गई
इस कार्यक्रम में हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा मंत्री संचित मिश्रा , संगठन मंत्री महेन्द्र प्रताप सिसोदिया ,मंत्री अभिषेक शर्मा , सचिव योगेश चौहान ,जिला अध्यक्ष विनय शर्मा , महामंत्री विनायक शर्मा , कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान , महासचिव आशीष पांडे , सुभाष शर्मा ,जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जोशी ,नगर सचिव दिव्यांशु ,वंश ,मुनीश बाजपेयी अमित सक्सेना महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हीरा बिष्ट ,जिला अध्यक्ष सोना ठाकुर , उपाध्यक्ष श्रीमती रानी यादव ,महामंत्री श्रीमती पीहू त्रिपाठी , महासचिव श्रीमती प्रियंका पाल ,नगर अध्यक्षा श्रीमती ज्योति शर्मा , समाजसेवी श्रीमती पूजा अरोड़ा ,श्रीमती रुचि मिश्रा ,श्रीमती प्राची तिवारी भजन गायिका, श्रीमती शिखा ठाकुर ,रूपाली ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक यह अभियान जारी था जो स्वच्छता, सेवा और समाजिक जागरूकता का प्रतीक रहा जिसका नारा रहा स्वच्छ मंदिर – शुभ दीपावली”