काशीपुर में पहली बार सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक संजय मित्तल के द्वारा बाबा श्याम का पावन गुणगान और श्री खाटू श्याम जी निज मंदिर के पुजारी श्याम सिंह चौहान के सानिध्य में बाबा की पावन ज्योत का अलौकिक तेज व काशीपुर की जानी मानी सभी के हृदय को छू जाने वाली सुरमई आवाज़ के धनी भाई शुभम तिलकधारी के भाव से परिपूर्ण भजनों के अद्भुत संगम का ये पावन पर्व यह अनमोल समय बड़े भाग्य से आया है यह बाबा की अनन्त कृपा है सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि बाबा की पावन ज्योत का दर्शन कर अपने भाग्य जगाए।
कार्यक्रम निशान यात्रा – 7 अक्टूबर 2022 को गंगेबाबा मोहल्ला किला से प्रारंभ होकर मेन बाजार से होते हुए श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट काशीपुर निकट आर के फ्लोर मिल मानपुर रोङ कार्यालय पर सम्पन्न होगी !
श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिक संकीर्तन महोत्सव 14.10.2022 को दिन * शुक्रवार समय शाम 7:00 बजे से प्रभु ईच्छा तक काशीपुर में चेती मैदान परिसर में होगा