काशीपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक परीक्षा की लिखित परीक्षा का रविवार को प्रदेशभर में आयोजन किया गया। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। इसके लिए डीएम ने आवश्यक निर्देश जारी किये थे।
रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा का समय रहा। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को प्रातः 9.30 बजे से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की छूट दी गयी थी, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। काशीपुर क्षेत्र में 13 परीक्षा केंद्र बने थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर आज अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। क्षेत्र में धारा 144 भी लागू थी। काशीपुर में चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय कन्या इंटर कालेज, पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल, राजकीय पॉलिटेक्निक, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, साईं पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिवालिक होली माउंट एकेडमी, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज सहित कुल 13 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। क्षेत्र में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा समाप्त हुई। सुरक्षा की दृष्टि से व परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने को एसडीएम अभय प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी व अन्य अधिकारीगण सुवह से परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे।