-वन विभाग के अधिकारियों ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी के पदाधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
फोटो-3 क्लब मेम्बर्स के साथ निरीक्षण करते वन विभाग के अधिकारी
काशीपुर। काशीपुर में आॅक्सीजन पार्क बनाये जाने के बाबत वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों वन संरक्षक पश्चिमी वन वृत्त हल्द्वानी दीप चंद्र आर्य ;आईएफएसद्ध, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर बीएस शाही ;आईएफएसद्ध काशीपुर क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसवीर ंिसंह के साथ हरियावाला ब्लाॅक गोविन्दपुर वीट के अंतर्गत वन विभाग की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियांे ने क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा से आॅक्सीजन पार्क बनाये जाने के बाबत आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
वन संरक्षक पश्चिमी वन वृत्त दीप चंद्र आर्य ने एवं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर बीएस शाही ने क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा को बताया कि हमने अपने स्तर से काशीपुर में आॅक्सीजन पार्क बनाये जाने हेतु संस्तुति कर दी है। आप भी अपने स्तर से देहरादून जाकर इस बाबत प्रयास कर लें। क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव व कोषाध्यक्ष ने वन विभाग के दोनों अधिकारियों को लायंस क्लब का पटका पहनाकर सम्मानित किया।