काशीपुर। बार एसोसिएशन द्वारा विश्व शांति के लिए बार एसोसिएशन सभागार में यज्ञ व उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। यज्ञ के यजमान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी सचिव प्रदीप कुमार चौहान रहे। यज्ञ में 1100 आहुतियां विश्व शांति के लिए डाली गई।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन का महीना बढ़ते हुए प्रदूषण को समाप्त करने के लिए ईश्वर का दिया हुआ वरदान है। बरसात पर्यावरण की गंदगी को साफ करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मौके पर ताजबर अब्बास नकवी, अनिल कुमार शर्मा, सनत कुमार पैगिया, भास्कर त्यागी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान, अभिषेक कंबोज, अनूप बिश्नोई, अमन राणा, विशाल कुमार, गौरव कुमार, राजीव कुमार, धर्मेंद्र, सोनल सिंघल तथा रामकुमर सिंह चौहान, कश्मीर सिंह, उमेश जोशी, अब्दुल सलीम, धर्मेंद्र तुली, सुखबीर सिंह, तदवीर हुसैन, आनंद स्वरूप रस्तोगी, अनिल शहरावत आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे। पंडित नरेश चंद्र जोशी के द्वारा पूजन एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।