Aaj Ki Kiran

 काशीपुर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश के 40 शहरों में 18वाँ स्थान प्राप्त किया : महापौर

Spread the love

काशीपुर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश के 40 शहरों में 18वाँ स्थान प्राप्त किया : महापौर

घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा :मेयर दीपक बाली
घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा :मेयर दीपक बाली

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने आज नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि काशीपुर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश के 40 शहरों में 18वाँ स्थान प्राप्त किया है, जो नगर निगम और शहरवासियों की संयुक्त कोशिशों का परिणाम है। उन्होंने इसके लिए नगर की जागरूक जनता और नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी मंज़िल नहीं बल्कि शुरुआत है और हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में काशीपुर को भारत के शीर्ष स्वच्छ वायु शहरों में शामिल किया जाए और हमारा स्थान देश में दसवेनंबर पर हो। महापौर ने बताया कि हमारे सामने अभी भी कुछ चुनौतियाँ हैं, जिनमें पुराने कचरे के ढेर और डंपिंग स्थलों से होने वाला प्रदूषण, सड़कों पर उड़ती धूल, हरियाली की कमी और खुले में कचरा जलाने की समस्या शामिल है।
महापौर ने कहा कि उक्त चुनौतियों से निपटने के लिए अगले वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपये की योजनाएँ लागू की जाएँगी। इनमें पुराने कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण (1.4 करोड़), ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना (18 करोड़), सड़कों का पेवमेंट (5.32 करोड़), ईवी रोड सफाई मशीनों से मुख्य मार्गों की नियमित सफाई, कच्ची सड़कों को पक्का करने का कार्य, पार्कों और चौक-चौराहों पर पौधरोपण (1.4 करोड़), मृत पशुओं के लिए वैज्ञानिक श्मशान का निर्माण तथा विद्यालयों और बाजारों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान शामिल हैं। महापौर ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और शीघ्र ही सभी सदके बनकर तैयार हो जाएंगी। 80% सड़के बन चुकी है महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा खुले में न जलाएँ, सड़कों पर गंदगी न फैलाएँ और वृक्षारोपण में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, आइए मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने बच्चों को एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ काशीपुर दें। महापौर नेकहां की शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जो योजनाएं हैं वह नगर निगम की नहीं बल्कि नगर की देवतुल्य जनता की योजनाएं हैं क्योंकि नगर निगम योजनाएं तो बना सकता है मगर उन्हें क्रियान्वित करने में जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है। नगर निगम का नारा है— “स्वच्छ काशीपुर, स्वस्थ काशीपुर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *