Aaj Ki Kiran

काशीपुर जंक्शन से नई गाड़ियों के संचालन की श्रीठाकुर एकता मंच ने की मांग

Spread the love

काशीपुर जंक्शन से नई गाड़ियों के संचालन की श्रीठाकुर एकता मंच ने की मांग

काशीपुर जंक्शन से नई गाड़ियों के संचालन की श्रीठाकुर एकता मंच ने की मांग
काशीपुर जंक्शन से नई गाड़ियों के संचालन की श्रीठाकुर एकता मंच ने की मांग

काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के काशीपुर जंक्शन को रेलवे मंत्रालय ने काफी समय से लम्बी दूरी की कोई भी नई गाड़ी नहीं दी है। बल्कि कई गाड़ियां बन्द कर दी। श्रीठाकुर महासभा एकता मंच काशीपुर ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर को एक पत्र भेजकर मांग की है कि शीघ्र ही काशीपुर -जम्मूतवी, काशीपुर – चण्डीगढ़-अमृतसर, काशीपुर-देहरादून, काशीपुर-लखनऊ के लिए नई टेªन का संचालन शीघ्र किया जाये।  मांग की है कि लालकुंआ जंक्शन से लिंक टेªनों से जोड़ा जाये साथ ही लालकुंआ से मुरादाबाद होेकर चलने वाले कुछ गाड़ियों को वाया काशीपुर जंक्शन संचालन किया जाये व रामनगर – काशीपुर जंक्शन से प्रातः 5-6 बजे के बीच मुरादाबाद के लिए एक गाड़ी नियमित संचालित की जाये, जिससे मुरादाबाद से प्रातः चलने वाले लम्बी दूरी की गाड़ियों को यात्री सुविधानुसार पकड़ सके साथ उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने कुछ समय पहले भी लालकुंआ – चण्डीगढ़ वंदेभारत चलाने का प्रस्ताव दिया जो पास व रूट भी तय हुआ था परन्तु आज तक उस गाड़ी का संचालन नहीं हो पाया । मंाग करने वालों में मंच के संरक्षक जितेन्द्र सरस्वती, अजय कुमार -अध्यक्ष, नीरज ठाकुर-महासचिव, विकास, दीपक कुमार, पवन ठाकुर आदि थे।