Aaj Ki Kiran

काशीपुर को काशी की तरह ही सजाया जाएगा: दीपक बाली

Spread the love

काशीपुर को काशी की तरह ही सजाया जाएगा: दीपक बाली
-महापौर ने किया केडीएफ के नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग

काशीपुर को काशी की तरह ही सजाया जाएगा: दीपक बाली
काशीपुर को काशी की तरह ही सजाया जाएगा: दीपक बाली

कार्यक्रम में स्मृतिचिन्ह देते हुए मेयर दीपक बाली व अन्य
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने केडीएफ द्वारा द्रोणा सागर पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए माता रानी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में निर्वाण म्यूजिकल इवेंट ग्रुप द्वारा माता रानी के भजनों से माहौल को और भक्तिमय कर दिया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि काशीपुर को काशी की तर्ज पर सजाएंगे। उनकी उसी घोषणा के अनुरूप काशीपुर का विकास किया जा रहा है और इस काम में मुख्यमंत्री श्री धामी का भरपूर सहयोग आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की किरण से काशीपुर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं बचेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष बांके गोयनका, कार्यक्रम संयोजक अश्वनी शर्मा, कार्यक्रम व्यवस्थापक चक्रेश जैन, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, केडीएफ सचिव शरत गोयल, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. योगराज सिंह, ललित बाली, मुनीश कान्त शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *