Aaj Ki Kiran

काशीपुर को आधुनिक व सुंदर शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे: बाली

Spread the love

काशीपुर को आधुनिक व सुंदर शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे: बाली

 

काशीपुर को आधुनिक व सुंदर शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे: बाली
काशीपुर को आधुनिक व सुंदर शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे: बाली

प्रेसवार्ता करते मेयर दीपक बाली व विधायक चीमा
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने कहा है कि अपने लिए गए संकल्पों के तहत वे काशीपुर को आधुनिक और सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। जहां तक सफाई का सवाल है उसके लिए यु( स्तर पर प्रयास हो रहे हैं।
महापौर दीपक बाली ने आज यहां नगर निगम सभागार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और सभी पार्षदों के साथ मिलकर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं जिस दिन राजनीति में आया था उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि शहर की कायाकल्प करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। काशीपुर के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर को बेहतर बनाने में अपना पूरा सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं और उन्हीं के नेतृत्व में मैं दिन-रात विकास कार्यों में जुटा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि जिस महान जनता ने मुझे कुर्सी पर बैठाया है, उससे मेरा विनम्र निवेदन है कि वह मुझे विकास करने में अपना पूरा स्नेह और समर्थन दे क्योंकि जनता के सहयोग के बगैर कुछ नहीं हो सकता।  महापौर ने आस्वस्त किया कि सफाई के लिए हमारे पास पूरे संसाधन उपलब्ध होने जा रहे हैं और शहर को कहीं भी गंदा नहीं रहने देंगे, शासन से 30 कूड़ा निस्तारण वाहन अगस्त माह तक मिलने जा रहे हैं। हर वार्ड में गाड़ी पहुंचेगी। बरसात को देखते हुए जल भराव ना हो इसके लिए यु( स्तर पर काम चल रहा है। महापौर ने कहा कि मेरा वायदा है कि काशीपुर जल भराव की समस्या से पूरी तरह मुक्त होगा जिसके लिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार हो रहा है। माहापौर ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड तथा नई सब्जी मंडी से लेकर बांसफोडान पुलिस चौकी तक की सफाई रोजाना रात में कर दी जाएगी। वही विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि बाली जी ने चुनाव के दौरान विकास के जो वायदे किए थे उन्हें वह पूरा कर रहे हैं।  प्रेस वार्ता में पार्षद पुष्कर बिष्ट, अंजना आर्य, दीपा पाठक, रवि प्रजापति, सरफरोज सैफी, राशिद फारुकी, वैशाली गुप्ता, अनूप सिंह, अभिषेक वर्धन, प्रिंस बाली, अनीता कंबोज, संदीप सिंह उर्फ मोनू, सीमा सागर, मयंक मेहता, अशोक सैनी, विजय बॉबी, मोहम्मद शरीफ चौधरी, मनोज जग्गा, समरपाल सिंह, पार्षद पति प्रकाश नेगी, घनश्याम सैनी, इरफान गुड्डू, मोहम्मद सादिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *