
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में संस्थान के संस्थापक/पूर्व सांसद स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया की 12वीं पुण्यतिथि श्रृ(ापूर्वक मनाई गयी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम संस्थान ;आईआईपीद्ध के डायरेक्टर डॉ. अंजन रे ने संस्थान को राज्य सरकार की ओर से प्राप्त 10 एकड़ कृषि भूमि में बायोडीजल प्लांट लगाने की घोषणा की।
सर्व प्रथम पूर्व सांसद श्री गुड़िया की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया, पुत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं दामाद डॉ. नीरज आत्रेय समेत समस्त परिवारजनों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। तद्उपरांत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधि परिसर के आभासी न्यायालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि श्री गुड़िया विकास के प्रेरणास्रोत थे। काशीपुर के विकास में उनका अहम योगदान रहा। वे जो कहते थे वह हंसमुख भाव से करते भी थी। हमें उनके गुण ग्रहण करने चाहिए। वहीं भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ;आईआईपीद्ध के डायरेक्टर डॉ. अंजन रे ने संस्थान को राज्य सरकार की ओर से प्राप्त 10 एकड़ कृषि भूमि में बायोडीजल प्लांट लगाने की विधिवत घोषणा की। उन्होंने बताया कि काशीपुर में बायोडीजल प्लांट लगने से सभी को फायदा पहुंचेगा। पूर्व सांसद श्री गुड़िया की पुत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन वह दिन है जब पिताश्री हमें छोड़कर आत्मा के अनंत रूप में विलीन हो गए थे। हम उनकी पुण्यतिथि को शोक दिवस के रूप में नहीं बल्कि हर वर्ष विकास के नए संकल्पों के रूप में मनाते हैं। वह हमेशा ही हम सब के दिलों में जीवित हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समेत तमाम अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मीनाक्षी शर्मा, प्रियंका शर्मा, अशोक शर्मा, सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, निशित गुड़िया, संतोष गुड़िया, कल्पना गुड़िया, मंजू गुड़िया, विकल्प गुड़िया, संकल्प गुड़िया, नूपुर गुड़िया, हर्षित शर्मा, प्रिया शर्मा, यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, अंकित, प्रत्युश गुड़िया, एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट , मनोज जोशी एडवोकेट, कैलाश सहगल, संजय चतुर्वेदी, डॉ. कीर्ति पंत, डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह, आशु टंडन, इंदू मान, डॉ. निमिषा अग्रवाल, मयंक शर्मा, पवन बक्शी, मनीष अग्रवाल, मनोज कौशिक, शुभम अग्रवाल, निधि अग्रवाल प्रदीप चौहान, लता शर्मा, चेतन अरोरा, लक्ष्मी गर्ग, डॉ. संजीव गुप्ता, दिव्या चतुर्वेदी आदि समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।