काशीपुर के विकास के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे: चीमा

Spread the love


काशीपुर। भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि राजनीति स्वच्छ वातावरण में होनी चाहिए न कि किसी भी तरह के दूषित वातावरण में। प्रेस को जारी अपने बयान में श्री चीमा ने कहा कि वे काशीपुर विधान सभा क्षेत्र से चार बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीते भी। करीब 20 वर्ष पूर्व वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में केसी सिंह बाबा उनके निकटतम प्रति(ंद्वी रहे। इसके बाद 2007 के चुनाव में कांग्रेसी के कद्दावर नेता सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया एवं निर्दलीय रूप से मुकेश मेहरोत्रा उनके सामने चुनाव मैदान में थे। दोनों को उन्होंने पराजित किया। इसके बाद 2012 व 2017 के चुनाव में मनोज जोशी एडवोकेट को उन्होंने चुनाव हराया और विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि 2002 से आज तक चुनाव के दौरान या फिर किसी और अवसर पर उनके एवं विपक्षी के रूप में चुनाव लड़ चुके किसी भी नेता के संबंधों में कोई खटास नहीं आई। आज भले ही श्री गुड़िया व मेहरोत्रा इस दुनिया में नहीं है लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि उनसे भी कभी मेरी कोई तकरार हुई हो। श्री चीमा ने कहा कि 20 वर्ष के राजनीतिक काल में मेरे द्वारा कभी भी राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया गया। राजनीति से इतर सभी से अच्छे संबंध रहे। द्वेष भावना कतई नहीं रही। परन्तु आज के कांग्रेसी नेता जिन्हें विधायक बनने की लालसा है वह ओछी राजनीति कर रहे हैं। जोकि भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति स्वच्छ वातावरण में होनी चाहिए न कि किसी भी तरह के दूषित वातावरण में। काशीपुर के विकास के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे और इसके लिए द्वेष भावना का त्याग करना होगा, तभी काशीपुर में विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello