काशीपुर। जीबी पंत इंटर कालेज में कक्षा आठ के छात्र की आज दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि मृत्यु शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई है। मौहल्ला पक्काकोट में बड़े गुरूद्वारे के निकट रहने वाले रोहित गुप्ता का पुत्र करीब 14 वर्षीय मोक्ष गुप्ता कोतवाली के निकट स्थित जीबी पंत इंटर कालेज में कक्षा 8 में अध्ययनरत था। आज स्कूल मे दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी हालत बिगड़ गयी। शिक्षकों द्वारा डाॅक्टर्स के यहां ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक छात्र की मृत देह को कालेज ले आये और छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पर एसपी अभय सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी फोर्स के साथ मौके पर पहंुच गये। उधर कालेज में छात्र की मृत्यु की सूचना मिलते ही तमाम लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा।