कालेज में गांजा बेचने आया युवक गिरफ्तार, 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद
फोटो-1 पुलिस गिरफ्त में आरोपी
काशीपुर। एक कालेज मंे गांजा बेचने आये युवक को पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामन्त, कांस्टेबल हेमचन्द्र, धीरज सिंह व एसओजी के कांस्टेबल दीपक कठैत प्रतापपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक लड़का आता दिखाई दिया, जिसके कंधे पर एक प्लास्टिक का कट्टा टंगा था। वह पुलिस को देखकर सकपका गया। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम फैजान पुत्र नन्हें निवासी कुमाऊं कालोनी, काशीपुर बताया और बोला कि सर मैं गलत रास्ते पर आ गया था इसलिए वापस जा रहा हूं। शक होने पर उसके कंधे पर टंगे कट्टे को खुलवाकर देखा तो उसमें 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि थारी, रामनगर जंगल के पास एक व्यक्ति आए दिन गांजा बेचने आता है। वह उस व्यक्ति से गांजा लेकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले लड़कों तथा राह चलते नशेड़ियों को बेचता है। आज वह इस गांजे को एक कालेज में पढ़ने वाले लड़कों तथा आसपास के नशेड़ियों को बेचने के लिए आया था। पकड़े गए फैजान की तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बेचकर कमाए हुए 1500 रुपये तथा जींस की अगली जेब से सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की 20 पन्नियां तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गांजा बरामदगी के आधार पर पुलिस ने फैजान के विरु( धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।