कार से ला रहे थे बडी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तारःकार की सीज

Spread the love

काशीपुर। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है फिर भी नशे का काला कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। नशे के खिलाफ चलाए अभियान में कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से तस्करी कर लायी जा रही अंग्रेजी शराब के जखीरे को बरामद करते हुए दो लोगों को दबोच लिया और जरूरी पूछताछ के बाद उनका चालान करते हुए प्रयुक्त कार को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष कुंडा अरविंद चौधरी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 60 हजार के आसपास है। कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हुंडई सैंटरो कार संख्या यूके 04 एन/1182 मे बडी संख्या मे विभिन्न तरह की अंग्रेजी शराब को मंडी चौकी के चेकिंग अभियान चलाकर पकड लिया। तलाशी लेने पर कार में कुल अंग्रेजी शराब की 9 पेटियां बरामद हुई। जिसमें एक पेटी ब्लेंडर प्राइड 48 पव्वा, एक पेटी मैजिक मोमेंट 48 पव्वा, एक पेटी रॉयल स्टैग 24 अदधे एवं 6 पेटी नॉटी बॉय 288 पव्वा थे। कार्यवाही के दौरान दो कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम सैधना खेड़ा, थाना सोरसा, जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश तथा हाल टांडा चौराहा काशीपुर निवासी शुभम जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल तथा दूसरे ने अपना नाम हरिनगर वार्ड नंबर 16 रूद्रपुर निवासी रामसिंह पुत्र रामपाल बताया। पूछने पर दोनों ने बताया कि बरामद शराब की खेप वह खपत करने के इरादे से काशीपुर से जसपुर ले जा रहे थे। एस आओ कुंडा अरविंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में शुभम जायसवाल सेल्समैन है जबकि राम सिंह कि शराब के ठेकों में पत्तियां डाली होती हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शराब तस्करों से जरूरी पूछताछ के बाद प्रयुक्त कार को कब्जे में लेकर सीज करते हुए उनका धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello