-घायल के परिजनों का आरोप, पुलिस ने समझौते के लिए दबाव बनाया था
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कार सवार युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जबकि दूसरे युवक को गोली छू कर निकल गई। घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि मॉडल टाउन थाना पुलिस ने उनपर समझौते के लिए दबाव बनाया था। जब उन्होंने समझौता नहीं किया तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जायेगी।
हिमांशु और दीपक नाम के युवक अपने बाकी दोस्तों के साथ रेवाड़ी शहर के बाईपास स्थित ढालियावास चैक के पास कार में बैठे हुए थे। तभी कार और बाइक पर सवार युवक आए हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने एक बाद एक कई फायर किये और हड़बडा़हट में बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए दीपक को तुरंत शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद घायल के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनपर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने समझौता नहीं किया तो उनके बेटे पर फायरिंग की गई। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले हमला करने आये बदमाशों ने से कुछ युवकों ने हिमांशु के साथ मारपीट की थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी तो समझौते के लिए उलटा उन्हें ही डराया और धमकाया गया था। जिसके बाद डीएसपी से भी उन्होंने शिकायत की। अब पहले वाले हमलवरों ने दोबारा अन्य लोगों को साथ लेकर उनपर हमला किया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है। मौके से उन्हें एक बाइक मिली है। जिसके आधार पर कुछ हमलवरों की पहचान हुई है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें गठित की गई है। वहीं परिजनों के आरोपों पर डीएसपी ने कहा कि उनके पास ऐसे कोई शिकायत नहीं आई थी। अगर शिकायत आई होती तो वो तुरंत एक्शन भी लेते।