काशीपुर। एक होटल स्वामी ने कुछ लोगों पर कार से पीछा कर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना अन्तर्गत श्यामपुरम कालोनी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा ने थाना पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपने होटल से घर लौट रहा था। शुगर फैक्ट्री रोड पर महिंद्रा टीयूवी ने उसकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। खतरा भांपकर उसने अपनी कार तेजी से दौड़ा दी। कुछ देर में ही टीयूवी में सवार लोगों ने उसकी कार को ओवरटेक करने का प्रयास करते हुए अभद्रता शुरू कर दी और कार न रोकने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसने अपनी कार थाना आईटीआई के गेट पर रोक दी। आरोपियों ने भी अपनी कार आगे रोक दी लेकिन बाद में थाने का बोर्ड देखकर आरोपी बाजपुर की तरफ भाग गए। उनकी कार के पीछे शीशे पर शादी के आयोजन का पर्चा भी लगा था लेकिन घबराहट में वह उसे ठीक से देख नहीं पाया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उक्त गाड़ी जसपुर, कुंडा क्षेत्र से होकर काशीपुर से गुजरती देखी गई है। यह गाड़ी कहीं नहीं रूकी है। उन्होंने बताया कि मिश्रा का कई लोगों से लेनदेन है। गलतफहमी के चलते ही उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीयूवी में सवार लोगों को टेªस कर उनसे पूछताछ की जाएगी।