जसपुर। लकड़ी ला रहे साइकिल सवार को कार ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्राम राजपुर निवासी 35 वषीय दिलशाद हुसैन पुत्र भूरे रोजाना की तरह रविवार को लकड़ी लेने गया था। वापसी में धर्मपुर चौराहे के पास पहुंचा तो जसपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने कार को पकड़ने की काफी कोशिश की परन्तु वह कार को लेकर फरार हो गया। फिर धर्मपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरा। मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।