आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के एक कारपेंटर ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया।नैनो कार को हेलीकॉप्टर बनाने में उसे लगभग 4 महीने का समय लगा। 3 लाख रूपये की लागत आई।
कारपेंटर सलमान को बड़ी कंपनियों से मदद की उम्मीद है। वह ऐसा हेलीकॉप्टर तैयार करना चाहता है जो जल थल और वायु में चल सके। सलमान का देसी हेलीकॉप्टर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
सलमान ने नैनो कार खरीद कर अपने सपनों की उड़ान से उसे हेलीकॉप्टर में परिवर्तित कर दिया। इसका उपयोग अब मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से कर सकते हैं। इससे ट्रैफिक की समस्या का भी निदान निकल सकता है।अब देखना यह है कि सरकार सलमान की सफलता पर उसकी मदद करती है या नहीं।