कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा संगठन के दायित्वधारी वैश्य समाज की विभूतियों समेत प्रतिष्ठित व्यवसाईयों को सम्मानित

काशीपुर। नगर के होटल गौतमी हाइट्स में श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा संगठन के दायित्वधारी वैश्य समाज की विभूतियों समेत प्रतिष्ठित व्यवसाईयों को सम्मानित किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज दोपहर बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ महाराज अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरांत अतिथिगण का स्वागत हुआ और फिर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल तथा उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गोयल समेत गणमान्यों को श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल, उपमंत्री अविरल सिंघल, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल व एडवोकेट सनत पैगिया आदि के अतिरिक्त भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता समेत रामनगर अग्रवाल सभा, जसपुर अग्रवाल सभा, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ), भारतीय वैश्य महासंघ, कुमायूं वैश्य महासभा के साथ ही श्री अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।
