Aaj Ki Kiran

कारोबारी पीयूष जैन की रात थाने में फर्श पर गुजारी मेडिकल के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश

Spread the love


कानपुर । कानपुर के अरबपति इत्र कारोबारी पीयूष जैन के अलग-अलग ठिकानों पर अभी तक हुई छापेमारी में 257 करोड़ से ज्यादा कैश और भारी मात्रा में सोना-चांदी

बरामद की गई है। साथ ही जांच एजेंसियों को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।50 घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद रविवार को पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया,इसके बाद

पीयूष की पहली रात कानपुर के काकादेव थाने में गुजरी।
कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए काकादेव थाने लाया गया था,जहां वहां सोमवार की सुबह एक कमरे में कंबल ओढ़कर फर्श पर सोए हुए पाया गया। उन्हें

थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क के केबिन में सोने के लिए जगह दी गई थी।
जिस कारोबारी की अलमारी में करोड़ों रुपये सामान की तरह रखे हुए थे,उस जांच एजेंसियों की हिरासत में पहली रात फर्श पर सोकर बितानी पड़ी। पीयूष जैन को सोमवार को मेडिकल

चेकअप के बाद कानपुर कोर्ट में पेश किया जाना है।
बता दें कि सोमवार को भी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं।वहां डीजीजीआई की टीम के साथ एसबीआई की भी एक टीम नोट गिनने की तीन मशीनें

के साथ पहुंची है।माना जा रहा है,कि सोमवार की शाम तक नोटों की गिनती चलेगी जिसके बाद देर रात कुल कितनी रकम बरामद की गई है उसकी जानकारी सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *