नई दिल्ली। कारोबारी लेन-देन के विवाद में दिल्ली के कारोबारी और उसके साथियों पर जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उनकी कार को डंडों से तोड़ डाला और चार लाख रुपये लूट लिए। आरोपितों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी। लूट और जानलेवा हमला करने का आरोप सोनीपत के एक कारोबारी पर लगा है। उसने 15 हजार रुपये के कारोबारी लेने-देन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट में कारोबारी के साथ ही उसके बेटे और 20 अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर नामजदों की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली के कंजावली थानाक्षेत्र के माजरा डबास के रहने वाले गुलशन ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनका कुंडली बार्डर पर शोरूम है। वह अपने शोरूम में प्लाईवुड और सनमाईका आदि का कारोबार करते हैं। वह प्लाईवुड और सनमाईका का कुछ सामान सोनीपत के रहने वाले सुनील कुमार से ले लिया करते थे। उनको सुनील के 15 हजार रुपये देने थे। उन्होंने बताया कि वह नौ नवंबर की देर शाम मुरथल में एक पार्टी में जा रहे थे। उनके साथ में बढ़खालसा के रहने वाले उनके दोस्त संजीव कुमार और दिल्ली के माजरा डबास के रहने वाले राहुल और परमजीत भी थे। वह सभी संजीव की स्विफ्ट कार में थे। जब वह
बहालगढ़़ चैक पर पहुंचे तो उन्होंने सुनील को रुपये लेने के लिए बुला लिया।