Aaj Ki Kiran

कांवर यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई यूपी व यूके पुलिस की बैठक

Spread the love



-22 से 26 जुलाई तक जिले में प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

काशीपुर। कांवर यात्रा के दौरान जिले में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। गत सायं आईजीएल सभागार में हुई यूपी और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की अंतर्राज्यीय बैठक में यह तय किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कांवरियों के जत्थेदारों से निकलते समय थाने में सूचना देने का अनुरोध किया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि दो साल बाद कांवर यात्रा इस बार हो रही है। ऐसे में पहले से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बैठक में शामिल बिजनौर, बरेली और मुरादाबाद सहित कई मंडल व जिलों के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर भारी वाहनों का आवागमन होता रहेगा तो यह कांवरियों के लिए खतरनाक हो सकता है। कांवरियों के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर में कांवर यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए। इस पर उच्च अधिकारियों ने सहमति जता दी। इस दौरान चर्चा हुई कि 22 से 26 जुलाई तक जिले में भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि कांवर यात्रा के दौरान वॉलिंटियर्स की सहायता ली जाएगी। पुलिस भारी संख्या में बॉडी वार्म कैमरों से लैस रहेगी। सभी कांवरियों से अनुरोध किया गया है कि वह पहचान पत्र लेकर आएं। यात्रा पर निकलने से पहले जत्थेदार अपने साथियों के नामों की सूची थाने में दे दें ताकि पुलिस को सहूलियत हो सके। कोरोनाकाल के दौरान अच्छा काम करने वाले एसपीओ को दोबारा से एक्टिव किया जाएगा और उनकी सहायता कांवर यात्रा के दौरान ली जाएगी। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है। यात्रा के दौरान होमगार्ड की भी मदद ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *