अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
31 मार्च को कॉठ में होने वाली किसान पंचायत को भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत संबोधित करेंगे । पंचायत को सफल बनाने के लिए जिला महासचिव ज्ञानेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव के आवास पर क्षेत्र के किसानों की बैठक आयोजित कर महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई । इस दौरान घनेंद्र शर्मा ने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि आज से ही किसान टोली बनाकर गांव गांव पहुंच कर किसानों से अपनी ट्रैक्टर ट्राली से महापंचायत में पहुंच कर महापंचायत को सफल बनाना है इस दौरान किसान इनायतनगर ,पोलादपुर नैहनू वाला ,बंका वाला ,पंडितपुर ,लौगी खुर्द, भरता वाला ,मुंशीगंज आदि में संपर्क कर अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचने की अपील की । निहाल सिंह ,अशोक ,विनोद कुमार, सुधीर कुमार बृजपाल सिंह राजेंद्र चौधरी अनूप सिंह ,,हरी राज सिंह ,बलवीर सिंह, आदि मौजूद रहे ।