काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर देश में मंहगाई, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मानपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पम्प पर समस्त कांग्रेसजनों ने इकट्ठा होकर विशाल विरोध प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद से देश में मंहगाई के सारे रिकार्ड भाजपा सरकार में टूट गये हैं। जबसे यह सरकार सत्ता में आयी है, मंहगाई अपने पूरे चरम पर पहुँच गयी है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस से लेकर खाद्य पदार्थों पर बढ़ती मंहगाई से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कांग्रेसजनों का कहना था कि कांग्रेस शासन में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व अन्य खाद्य पदार्थों में मंहगाई पर नियन्त्रण था। देश हित के लिए कांग्रेस शासन काल में जनता खुश थी परन्तु जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है देश की जनता को इन जुमलेबाजों ने मंहगाई के चाबुक से हर वर्ग प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा को झिंझोड़ कर रख दिया है। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कांगेसजनों ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार होश में आओ पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लूट बन्द करो। अक्कड़-बक्कड़ बम्बे बो, डीजल-पैट्रोल नब्बे सौ। विरोध प्रदर्शन के दौरान में मौजूद मुशर्रफ हुसैन प्रदेश सचिव, रवि ढींगरा ब्लाॅक अध्यक्ष, नितिन कौशिक, सचिन नाडिग एडवोकेट, प्रीत बम्ब ब्लाॅक अध्यक्ष, राशिद फारुखी यूथ नेता, इन्दर सिंह एडवोकेट, त्रिलोक अधिकारी, अफसर अली, मनोज पन्त, जीतू पांगती, राजा पटवाल, शादाब चौधरी, भारत परासर, अज्जू खान, डा. रमेश कश्यप, डा. दीपिका गुड़िया, विकल्प गुड़िया, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।