कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कांग्रेस छद्म राजनीति में नहीं बल्कि धरातल पर कार्य करने में विश्वास रखती है
काशीपुर। विरोधियों के हौंसले पस्त करते हुए चुनावी डगर पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी की बयानों से साबित हो गया है कि उनकी मंशा भेदभाव की राजनीति करना है। संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने बयान दिया कि जिनकी सरकार ही नहीं है वे विकास कहां से कराएंगे। इस पर वे कहना चाहेंगे कि किसी भ काम को करने या कराने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। विकास का दृढ़संकल्प लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं। वे उस कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिसके नेताओं को जनता ने ही विकास पुरुष की उपाधि दी। संदीप सहगल ने कहा कि कांग्रेस छद्म राजनीति में नहीं बल्कि धरातल पर कार्य करने में विश्वास रखती है। मंगलवार सुबह भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी क्षेत्र एवं गौरी विहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने मतदाताओं से किसी के भी बहकावे में न आकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया। तदुपरांत, वार्ड-3 में उन्होंने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड रवि के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सहगल ने मतदाताओं से मेयर व पार्षद हेतु हाथ के पंजे पर मोहर लगाने का आहवान किया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच फूलमालाएं पहनाकर मेयर व पार्षद प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में नजर आया। इसके बाद कांग्रेस का काफिला पशुपति विहार, पाकीजा कॉलोनी, गढ़वाल सभा पहुंचा। यहां डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर आगामी 23 जनवरी को अपने मताधिकार कि प्रयोग अवश्य करने और कांग्रेस को ही वोट देने का आग्रह मतदाताओं से किया गया। इस दौरान भारी जनसमर्थन मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से परिपूर्ण दिखे। चुनाव प्रचार के दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, मुक्ता सिंह,अलका पाल,उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा, हरीश नेगी एडवोकेट,अब्दुल सलीम एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अनीस अंसारी, अज्जू खान, इरफान गुड्डू , सचिन नाडिग एडवोकेट , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता, चेतन अरोड़ा आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।