काशीपुर। क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीमें कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह का टैम्पो हाई करने में सफलता हासिल करती जा रही हैं। आज सुबह प्रत्याशी नरेन्द्र ने रम्पुरा, सीतारामपुर, धनौरी, व्हाइट हाउस, प्रतापपुर व गीता कालौनी आदि क्षेत्रों में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान टीम का नेतृत्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने किया, जबकि मौहल्ला किला-लाहौरियान- रहमखानी में कांग्रेस नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय की टीम, मौहल्ला थानासाबिक में श्रीमती मीनू गुप्ता की टीम, मौहल्ला खालसा में शफीक अहमद अंसारी की टीम, मौहल्ला सिंघान-गंज में सरित चतुर्वेदी की टीम, रजवाड़ा-पक्काकोट में जितेन्द्र सरस्वती की टीम, पटेलनगर में चन्द्रभूषण डोभाल की टीम, गौतम नगर में कामाक्षी सिंह की टीम, वैशाली कालौनी में अलका पाल की टीम तथा कविनगर में अलका पाल की टीम ने चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया।