Aaj Ki Kiran

कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सलमा आगा ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर मांगे वोट

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विधान सभा 26 ठाकुरद्वारा कि कांग्रेस प्रत्याशी सलमा आगा ने अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क कर हाथ के पंजे का बटन दबाने की अपील की ।
ग्राम पंचायत चमरावाला ,पीलक पुर ,बथुआ खेङा ,रामपुर बलभद्र , ,लौंगगी कला ,लैगी खुर्द,उसमान पुर ,सुलतानपुर दोस्त ,बंकाबाला ,फरीदनगर ,
जनसंपर्क के दौरान साथ मे
शैख मुशाहिद चोधरि सदस्य P C C एव जिला उपधयक्ष कांग्रेस कमेटी मुरादाबाद । कांग्रेश प्रत्याशी सलमा आगा के पति
शरीफ आजाद, यासीन कुरेंशी, जिला सचिव मोईन , वशीम अहमद, ब्लाक अध्यक्ष ठाकुरदुरा ईनतिजार डा M S रजा ,
जेबूननीसा ,फहीम खाँ, जांहगीर कुरेशी,संजीव सिंघल जिला महासचिव समीला बेग़म, ईफतिकार कुरेशी, मुजममिल हुसने नाईमुल हसन नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी इकबाल हाफिज
जाकिर हुसैन ब्लाक डिलारि अध्यक्ष बबलू अनसारि शाफेश खान अबरार शेफि व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *