
कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र चौहान ने संभाली बगावत की डोर
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। कांग्रेस में भी टिकट बंटवारे को लेकर अंसतोष सामने आ गया है। ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित सलमा आगा अंसारी के नाम पर शुरू हुए विरोध की कमान वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र चौहान ने संभाली है। उन्होंने सलमा को कमजोर प्रत्याशी बताते हुए इसे भाजपा और सपा की साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह आमरण अनशन करेंगे।
सपा-भाजपा की साजिश में फंसे कांग्रेसी
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार ठाकुरद्वारा से महिला को प्राथमिकता देते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सलमा आगा को प्रत्याशी घोषित किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र चौहान ने टिकट सलमा आगा को देने पर विरोध जताते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आमरण अनशन करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन उन्हें शनिवार व रविवार को लॉक डाउन होने की बात कहते हुए लौटा दिया गया। इसलिए अब वह रविवार से एसडीएम कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे। पुष्पेंद्र ने वीडियो में पत्रकार को बताया कि भाजपा और सपा की साजिश के तहत ही सलमा को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह कई बड़े नेताओं को इस साजिश से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने सपा और भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी सहित कई नेताओं ने सलमा का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी का कहना है कि सलमा आगा नेता है और चुनाव के लिए संसाधन की व्यवस्था भी की जाएगी