काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के आवाहन पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान आक्रोशित कांग्रेस जनो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा पर कोई जवाब न दिए जाने पर तथा लोकसभा में सुधीर रंजन चौधरी को लोकसभा सदस्यता से निष्कासित किए जाने की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस दौरान संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, महेंद्र बेंदी, इंदुमान, अल्का पाल, अर्पित मेहरोत्रा, अनीस अंसारी, फिरोज पार्षद, जितेन्द्र सरस्वती, हनीफ गुड्डू, अजीता शर्मा, रंजना गुप्ता इरशाद गुड्डू, सुरेश नेगी, राकेश यादव, राजा सैफी, इदरीश अंसारी, नितिन कौशिक, मोहम्मद नजमी अली पार्षद, मंसूर अली मंसूरी, शाह आलम, विनोद कुमार होंडा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, डॉ. माजिद अली पार्षद आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।