
काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आक्रोशित कांग्रेस जनों द्वारा पुतला दहन किया गया।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा एक आम नागरिक के साथ थप्पड़ मारने, मारपीट करने की कांग्रेस घोर निंदा करती है तथा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि ऐसे मंत्री को जिसने आम व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया है नैतिकता के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर आमजन के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। वे नेता यह भी भूल गये कि इसी जनता ने उन्हें चुनकर सत्ता में पहुचाया है। आज वह सत्ता पाकर जनता के दुख दर्द को नहीं समझ रहे हैं। जनता आने वाले चुनाव में इसका हिसाब जरूर चुकता करेगी। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान, अब्दुल सलीम एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, गौरव रस्तोगी, नितिन कौशिक, मोहम्मद हनीफ गुड्डू, फिरोज हुसैन, आरिफ सैफी, अनीस अंसारी, शहजाद अंसारी, इकबाल अदीब, राहुल रमनदीप, अब्दुल कादिर, वसीम अकरम, मोहम्मद नजमी, साबिर हुसैन आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।