Aaj Ki Kiran

कांग्रेसियों ने एनडी तिवारी को दी श्रद्वांजलि

Spread the love



काशीपुर। कांग्रेस नवचेतना भवन में पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्र(ांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया ने की इस दौरान एनडी तिवारी द्वारा प्रदेश एवं क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यो को याद करते हुए वक्ताओं ने इन विकास कार्यो को अभूतपूर्व बताया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कर विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की तरह बड़ी सोच रखकर कार्य करने चाहिए। तभी प्रदेश का चहुंमुखी विकास संभव हो पाएगा। आज भी उत्तराखंड विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम में विमल गुड़िया, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, मनोज जोशी एडवोकेट, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अनुपम शर्मा, उमेश जोशी एडवोकेट, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, माजिद अली, जितेन्द्र सरस्वती, विकल्प गुड़िया आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *