Aaj Ki Kiran

कश्मीरी पंडित टीकालाल टपलू कौन थे, जिनके नाम पर दिल्‍ली में हुआ स्‍कूल का नामकरण?

Spread the love



नई दिल्‍ली। कश्मीरी पंडितों का नरसंहार और पलायन को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद सियासी माहौल गर्माया है इस बीच उत्तरी दिल्ली के एक नगरपालिका स्कूल का नाम बदलकर प्रमुख कश्मीरी पंडित नेता टीकालाल टपलू के नाम पर रखा गया है। टीकालाल को 33 साल पहले श्रीनगर में गोली मार दी गई थी। हाल में रिलीज चर्चित फिल्म श्द कश्मीर फाइल्सश् से शुरू हुए कश्मीरी पंडितों के मुद्दों पर तीखी बहस के बीच यह कदम उठाया गया है।
खबर के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के नामकरण के लिए 27 मार्च 2022 को भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया था। एनडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ। आलोक शर्मा ने कहा, ष्सैक्टर-7, रोहिणी में स्थित श्एनडीएमसी प्राइमरी स्कूल 7-बीश् का नाम बदलकर श्शहीद टीका लाल टपलूश् कर दिया गया है। वह एक गुमनाम नायक थे और यह दिवंगत नेता को हमारी ओर से एक श्रद्धांजलि है।ष्
टीकालाल टपलू ने 1945 में पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए और आर्ट्स में पोस्‍ट ग्रेजुएट और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्‍त की। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी जुड़े थे और 1971 में जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के एक वकील के रूप में काम करने लगे। वह अपने सामाजिक कामों के कारण एक बेहद लोकप्रिय नेता बन गए।
जुलाई 1988 में, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने भारत से कश्मीर को अलग करने की मांग करते हुए एक अलगाववादी विद्रोह आंदोलन शुरू किया। अधिवक्ता और भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष टीका लाल टपलू उनका पहला निशाना थे। 14 सितंबर 1989 को, उन्‍हें जेकेएलएफ ने श्रीनगर में उनके घर पर मार दिया था। इस वीभत्स हत्या का मकसद घाटी में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं के दिलों में डर पैदा करना था।
अपनी हत्या से पहले, टपलू को अलगाववादियों से कई धमकियां मिली थीं और उन पर भी हमला किया गया था, लेकिन उन्होंने उन्हें फिर से हमला करने की चुनौती दी। 14 सितंबर को आतंकवादियों ने चिंकारा मोहल्ला स्थित उनके आवास पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
फिल्म श्द कश्मीर फाइल्सश् में उनके नाम का भी उल्लेख किया गया है। केंद्रीय नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की प्रेरणा इसी फिल्म से मिली। केंद्रीय मंत्री सिंह ने समारोह की तस्वीरें ट्वीट की और हिंसा के बाद कश्मीरी पंडितों के पलायन को याद किया। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *