Aaj Ki Kiran

कलयुग के दो पोते श्रवण कुमार:अपने दादा को कंधे पर बैठाकर रीवा से लेकर संगम स्नान कराने पैदल लेकर जाते हैं

Spread the love

कलयुग के युवकों से नशा मुक्त रहने की अपील की I

मध्य प्रदेश ( रिवा )
आपने श्रवण कुमार के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन हम आपको दो ऐसे भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने बुजुर्ग दादा को कंधे पर बैठाकर संगम स्नान करवाने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच कर श्रद्धा आस्था के साथ स्नान कराया ।
ये दोनों भाई मध्यप्रदेश में रीवा के रहने वाले हैं. जब लोगों ने देखा कि दोनों इतनी दूर से अपने दादा को कंधे पर बैठाकर संगम स्नान के लिए लाए हैं, तो सभी आश्चर्यचकित रह गए ।

विष्णु कुमार और शंकर ने बताया कि वे अपने दादा से बहुत प्यार करते हैं और उनकी सेवा करना उन्हें अच्छा लगता है । इसे वह अपना धर्म और कर्तव्य समझते हैं । उन्होंने बताया कि दोनों उनके दादा की संगम स्नान करने की इच्छा थी ।इसलिए दोनों ने उनकी इच्छा को पूरा करने का सोचा. फिर दोनों अपने दादा को कंधे पर बैठाकर रीवा से प्रयागराज पहुंचे । बता दें, माघ मेले के तीसरे सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर मंगलवार को मौन डुबकी लगाई जा गयी थी ।मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं I देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु संगम के अलग-अलग घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं. मौनी अमावस्या पर संगम स्नान विशेष फलदायी होता है ।
दोनों भाइयों का कहना था कि आज के कलयुग युवकों को अपने माता पिता दादा दादी का सबसे अधिक ख्याल पर उनकी सेवा करनी चाहिए । और सीख लेनी चाहिए I
देखने को मिलता है कि आज के युवा शान शौकत मैं अपनी,व अपने परी को परिजनों का शोषण कर तुच्छ मानसिकता वाले युवकों के साथ रहकर नशीले पदार्थों का सेवन कर गलत संगत की युवतियो ब महिलाओं के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं शादी अपने माता-पिता का मान सम्मान खाकी मिला रहे हैं । ऐसे युवक कुछ समय के बाद बेघर हो जाते हैं । उन्हें दो वक्त की रोटी मिलना भी दुश्वार हो जाता है । उन्होंने खासतौर से युवाओं को गलत संगत से दूर रहकर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करने की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *