कलयुगी बेटे ने शराब के लिये माँ को थप्पड़ मारा

Spread the love



जबलपुर, । अधारताल थाना अतंर्गत जयप्रकाश नगर में शराब पीने के लिये रुपये की मांग करने वालें एक बेटे ने अपनी माँ के साथ गालीगलौज कर थप्पड़ मार दिया और घरेलू सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नगर ६५ वर्षीय श्रीमति निर्मला ओझा का बेटा चंद्रकांत ओझा शराब पीने का आदि है, जो रोज उनसे शराब के लिये पैसे मांगता है। गत रात लगभग ११ बजे भी चंद्रकांत ने गालीगलौज कर अपनी माँ निर्मला से शराब पीने के लिये १ हजार रुपये की मांग की मना करने पर गाल में थप्पड़ मार जान से मारने की धमकी देते हुये घर का सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३२७, २९४, ३२३, ४२७, ५०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी बेटा फरार है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello