
शातिर खाके की पत्नी ममता दी जा चुकी है जेल
अनिल शर्मा
मुरादाबाद। करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की पैनी नजर से बच न सका। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया ।
चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए ख़ुद का अपहरण का नाटक करने वाला उत्तराखंड का शातिर इनामी बदमाश मुरादाबाद पुलिस ने रफ्तार कर लिया I बदमाश आशियाना कालोनी में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस अब इसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है।
पत्नी ने कांठ में दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आशियाना में चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले उत्तराखंड के 25 हजार के इनामी बदमाश अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सैकड़ो लोगों को करोड़ो का चूना लगाकर फरार हुए बदमाश ने पिछले दिनों अपने अपहरण की साजिश रची थी। थाना कांठ में इसकी बीवी ने अपहरण की झूठी तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय यादव मुरादाबाद आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मैं हाई अलर्ट कर घेराबंदी करने के बाद अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। अजय यादव के पकड़े जाने की खबर मिलते ही ठगे गए लोग भी थाना सिविल लाइन पहुच गए थे और धन वापसी की मांग करने लगे।
मुरादाबाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ डॉ. अनूप सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो सौ लोगों से साढ़े सोलह करोड़ की ठगी की है
एसपी सिटी ने बताया कि अजय यादव के चिटफंड कंपनी का जाल यूपी के साथ उत्तरांखड में भी फैला हुआ है। सीओ सिविल लाइन डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि यह और इसके साथी अब तक 200 अधिक लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका हैं। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने इस कार्य के लिए इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेन्द्र सिंह व उदयवीर सिंह की सराहना की है। अजय यादव की फर्जी चिटफंड का शिकार हुए आशियाना कालोनी निवासी राजवीर यादव ने बताया कि इन लोगों पर अलग अलग लोगों ने तीन मुकदमे थाना सिविल लाइन में दर्ज कराए हैं। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि यह लोग अब तक 200 से अधिक लोगों का पैसा हड़प चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सौरभ त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, साजन सिंह, आलिम जावेद, पवन कुमार मौजूद रहे। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए इनामी बदमाश की बीवी ममता कुछ साथियों के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजी जा चुकी है। अब इसके साथी रवीश की तलाश की जा रही हैं। इस गैंग ने साढ़े सौलह करोड़ रुपये लोगों का हड़प लिया है। चिटफंड कंपनी का दफ्तर गजरौला, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल के साथ उत्तराखंड के भी कई जनपदों में है।