करोड़ों की संपत्ति के मालिक निकले खनन मंत्री के ओएसडी

Spread the love


पटना । बिहार सरकार एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार के खनन मंत्री जनकराम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार इनके भाई धनंजय कुमार। महिला मित्र रत्ना चटर्जी के पटना, कटिहार, अररिया में एक साथ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने रेड किया। अहले सुबह हुई छापेमारी में ही महिला मित्र के घर से नगद 15 लाख रूपये बरामद किया गया। सुत्रों की मानें तो ओएसडी के भाई धनंजय कुमार एवं महिला मित्र के अकाउंट से भारी रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है।
बताया जाता है कि स्पेशल विजिलेंस ने कटिहार के आवास में महिला  मित्र रानी चटर्जी रहती हैं और वहां से 15 लाख कैश बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि मृत्युंजय कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उनपर आरोप है कि जहां भी सेवा काल में रहे हैं दबदबे के साथ भ्रष्टाचार किया है। इनके खिलाफ जब भी शिकायत जाती थी तो प्रभावित कर सबकुछ मैनेज कर लेते थे। बताया जाता है कि मृत्युंजय कुमार के भाई धनंजय कुमार एवं इनकी महिला मित्र के नाम पर बिहार, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों में अरबों की सम्पत्ति है।
मृत्युंजय कुमार पर यूध्एस 12(1)(बी) आरध्डब्ल्यू 13(2) आईपीएसी एक्ट1988 और 120 (बी) आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिहार में एक तरफ खनन विभाग में भारी भ्रष्टाचार की जांच हो रही है और कार्रवाई के बीच मंत्री के ओएसडी के ठिकाने से करोड़ों की सम्पत्ति का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं इस बात की संभावना बनती नजर आ रही है कि आने वाले दिनों में इसके जद में कई और सफेदपोश चेहरे आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello