काशीपुर। तंत्र-मंत्र के जरिये दो-तीन माह में करोड़पति बनाने का झांसा देकर मेडिकल स्टोर संचालक से डेढ़ लाख रूपये ठग लिये गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी निवासी विकास शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि पुरानी रामलीला मैदान मेन मार्केट में उसका मेडिकल स्टोर है। वहां करीब आठ-नौ साल से ग्राम मुकुन्दरपुर थाना आईटीआई काशीपुर निवासी युवक दवाईयां लेने आता-जाता रहता था। करीब आठ माह पूर्व उक्त युवक ने उसे एक तांत्रिक व उसके साथियों से मिलवाया। जिन्होंने जादू-टोटकों द्वारा खेतों से सोना-चांदी निकालने की बात बताते हुए उसे दो-तीन माह में करोड़पति बनाने को कहा तथा तीन बार में उससे डेढ़ लाख रूपये ले लिए। काफी समय तक फायदा न पहुंचने पर दी गई रकम मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।