केलाखेड़ा। चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा कारोबारी को दबोचकर उसके कब्जे से 750 ग्राम चरस बरामद की। बरामद चरस की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 50 हजार से अधिक आंकी जा रही है। जानकारी के मुताबिक चेकिंग अभियान के दौरान फिदानगर चौक करबला चौराहे के समीप से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 750 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में गिरफ्रतार नशा कारोबारी ने अपना नाम भव्वानगला थाना केलाखेड़ा निवासी नाजिम पुत्र रहीस बताया । उसने बताया बरामद चरस जकीरा नामक युवक से खरीदकर विभिन्न स्थानों पर खपत करता है। पुलिस ने नशा कारोबारी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया