
काशीपुर। तैनसिनकान कराटे एकेडमी में कराटे बैल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन फेडेरेशन के इण्डिया चीफ सिहान हसरत अली खान, कराटे कोच सैनसई, मुकेश सैनी तथा रीना रानी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मंे लड़कियो को विपरीत परिस्थिती आने पर आत्मरक्षा करने के लिये अनेक प्रकार के दांव-पेच सिखाये गये तथा सभी खिलाडियांे ने अपनी-अपनी कलायें प्रदर्शित कीं। प्रतियोगिता में पलाक्षी सिंह, आर्यन कुमार गिरी, अदविक जग्गा, गौरवी शर्मा, निशिधा सिंह, आदविक सिंह, शामभवी, कार्तिकेय नयाल ने दसवां क्यू यैलो बैल्ट, हार्दिक गोला ने आठवा क्यू ग्रीन बैल्ट, मनस्वी विश्नोई, नेहा सिंह, मोहक नाडिग ने चौथा क्यू पर्पल बेल्ट, प्राची धीमान, वानी चौहान ने तीसरा क्यू ब्राउन बैल्ट तथा अन्नमा रहेजा और अन्नया सचान ने पहला क्यू व्राउन बैल्ट तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किया। प्रमाण पत्र तथा बेल्ट प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियांे के अभिभावकांे ने इस तरह की प्रतियोगिता को आगे भी करवाने के लिये प्रोतसाहित किया। इस मौके पर कराटे कोच सैनसई मुकेश सैनी, विकास कुमार, तेनासिन कराठे ऐकाडमी की संस्थापिका श्रीमति रीना रानी आदि मौजूद रहीं।