अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा | करवा चौथ के पर्व पर इस बार मिट्टी से बने करुओ की मांग बढ़ी है । कि पहले कुछ महिलाएं तांबा , पीतल, स्टील के करूंआ से विधि विधान से पूजा अर्चना करने की परंपरा बढ़ गई थी लेकिन वार मिट्टी के करुओ की लगातार मांग बढ़ रही है l कुछ महिलाओं का कहना है कि ज्योतिषी अबे पंडितों का कहना है कि करवा चौथ की पूजा अर्चना मिट्टी के बर्तन के साथ ही परंपरागत तरीके से करनी चाहिए इससे अधिक फलों की प्राप्ति होती है I बार बार एक बार पूछित किए बर्तन से पूजा करना सुना लाभदायक नहीं है कि जितना मिट्टी के बर्तन से | करुआ बेचने वाले किशन लाल का कहना है कि अन्य वर्षो के मुकाबले इस वर्ष बर्तनों की डिमांड बढ़ी हुई है नहीं तो पहले यदा-कदा महिला ही खरीद पाते थे लेकिन अब ज्यादातर महिलाएं मिट्टी के बर्तन ही खरीद रही हैं |