काशीपुर। निवार मंडी जसपुर निवासी 26 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय नरेश कुमार कुण्डा थाना क्षेत्र स्थित हल्दुआ साहू में एक पेपर मिल मैं मैकेनिकल में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। रविवार की शाम करीब 6.30 बजे मिल में मोटर खराब होने पर सत्येंद्र अपने साथी ठाकुरद्वारा निवासी मुनेश जो फिटर के पद पर कार्यरत है के साथ मोटर ठीक करने गया था। अचानक उसे करंट लग गया जिससे वह नीचे गिर गये तथा चोटिल हो गए फैक्ट्री कर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को वाहन से सरकारी अस्पताल काशीपुर पहंुचाया। जहां पर सत्येन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि मुनेश को प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सत्येंद्र का विवाह सवा साल पहले जसपुर स्थित ग्राम धर्मपुर निवासी ललिता से हुआ था उसके करीब 25 दिन की एक बेटी है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।