Aaj Ki Kiran

कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा गेट प्रशासन ने ध्वस्त किया

Spread the love

कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा गेट प्रशासन ने ध्वस्त किया

कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा गेट प्रशासन ने ध्वस्त किया
कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा गेट प्रशासन ने ध्वस्त किया

काशीपुर। प्रशासनिक टीम द्वारा शमशान घाट के निकट कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर बनाये जा रहे गेट को प्रशासनिक टीम ने गत दिवस ध्वस्त कर दिया। इस मामले में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम बैलजुड़ी में कब्रिस्तान कमेटी, अल्ली खां द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर गेट का निर्माण किया गया था। उक्त के सन्दर्भ में नगर निगम, तहसील काशीपुर, चकबन्दी विभाग, लोक निर्माण विभाग से संयुक्त जांच आख्या प्राप्त की गयी जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम बैलजुड़ी, तहसील काशीपुर में खसरा नं. 593, जो कि वर्ग-6;2द्ध रास्ते मे दर्ज अभिलेख है, पर कब्रिस्तान कमेटी द्वारा अवैध अतिक्रमण कर गेट का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत धारा 152 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत नोटिस जारी किये गये। नोटिस जारी करने बाद सभी पक्षों को सुना गया एवं 27 मई को अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के आदेश पारित किये गये। उप जिलाधिकारी ने बताया कि 28 मई बुधवार को अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसे 29 मई गुरूवार की प्रातः तक नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार काशीपुर एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा हटा दिया गया है ताकि आम जनमानस को आने जाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की सम्भावना न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उक्त रास्ता पूर्णरूप से खोल दिया गया है। उन्होंने कहा इसी तरह अन्य स्थानों पर भी जहाँ राजकीय भूमि पर अतिकमण किया गया है, को चिन्हित करते हुए नियमानुसार अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *