हरिद्वार। बिल्वकेश्वर मार्ग पर विगत पांच सितंबर को मिले युवक के शव को कत्ल करके फेंका गया था। युवक की गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ही शव को ठिकाने लगाया था, जिसकी भूमिका संदिग्ध पाई जाने पर पुलिस सरगर्मी से धरपकड़ में जुटी है। गेस्ट हाउस संचालक के हत्थे चढ़ने पर ही हत्याकांड की हकीकत सामने आ सकेगी। शिक्षक दिवस पर कोतवाली क्षेत्र की बिल्वकेश्वर कालोनी से कुछ दूरी पर करीब तीस वर्षीय युवक का शव मिला था। शव पर किसी तरह का निशान नहीं पाया गया था। इसलिए पुलिस संभवत बीमारी की वजह से मौत होना मानकर चल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, इसी बीच पुलिस को एक क्लू मिला कि युवक का कत्ल कर शव फेंका गया था। पुलिस के गेस्टहाउस पर दस्तक देते ही संचालक फरार होने में कामयाब रहा। इधर, बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि युवक का गला दबाकर कत्ल किया गया और गले की हड्डी टूटी हुई है। युवक के हाथ पर रोहित उर्फ अंकित गुदा हुआ है। इसके अलावा उसकी शिनाख्त का कोई क्लू नहीं मिल सका है। पड़ताल में सामने आया कि गेस्टहाऊस संचालक ने ही शव को ठिकाने लगाने के मकसद से बिल्केवश्वर मार्ग पर फेंका है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।

Nhiều slot tại 888slot com login có tính năng “buy bonus” – trả thêm một chút để kích hoạt vòng quay thưởng ngay lập tức. Siêu hấp dẫn! TONY01-06S