Aaj Ki Kiran

कड़ाके की ठंड, नवजात बच्चे को शिवमंदिर में छोड़ा, मौत

Spread the love


-पुलिस ने शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विकास खंड लंबागांव की बरड़ाम पंचायत के कंगैहण गांव में शिव मंदिर में हनुमान की मूर्ति के पास किसी ने नवजात बच्चे को किसी ने कंबल में लपेटकर छोड़ दिया, जसकी मौत हो गई थी। लोगों ने मंदिर के पास पड़े कंबल को देखा तो उसमें नवजात शिशु रखा था। लोगों ने इसकी सूचना बरडाम पंचायत के उपप्रधान सुनील राणा को दी। सुनील राणा मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चैकी में दी।
 सुनील राणा ने बताया कि शिशु नवजात है और संभवतया सोमवार सुबह ही उसे रखा गया है। जिस कंबल में उसे लपेटकर रखा गया था, वह गीला नहीं हुआ था। रात से ही बारिश जारी थी। इससे यह आशंका जताई गई है कि इस बच्चे को किसी ने सुबह ही मंदिर के पास रखा है। मंदिर में शिशु छोड़ने की खबर मिलते ही मंदिर में भारी संख्या में लोग पहुंच गए। लंबागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। लंबागांव पुलिस के एसएचओ केसर सिंह ने बताया कि शिशु को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। शिशु का डीएनए सैंपल भी लिया जाएगा, ताकि इस मामले में कोई गिरफ्त में आता है तो उसका डीएनए मैच किया जा सके। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *