लखनऊ।एसटीएफ लखनऊ की एक टीम द्वारा रविवार को मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया थाना थाना इंदिरा नगर के पास से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने 258 कछुए बरामद कर 3अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया। कछुओं की यह खेप उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खरीद कर देश के विभिन्न राज्यों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक शिवेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने काफी परिश्रम के बाद एवं मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम को साथ लेकर मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास से तीन तस्कर को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 258 कछुए बरामद किए गए । पूछताछ में तस्करों की पहचान रविंद्र कुमार कश्यप उर्फ रमन पुत्र स्वर्गीय सिया राम निवासी जनपद लखनऊ अरमान अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी जनपद सुल्तानपुर एवं सौरभ कश्यप पुत्र रामू कश्यप जनपद लखनऊ के रूप में हुई। दीपक सिंह ने बताया कि तस्कर कछुओं की खेप प्रदेश के विभिन्न जिलों से खरीद कर देश के विभिन्न प्रांतों में ले जा रहे थे। तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह ने कहा कि तस्करों से कई अहम जानकारियां मिलीं हैं, जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर कछुआ तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा।