काशीपुर। प्लास्टिक के कट्टों में रखे कच्ची शराब के 52 पाउच समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कां. किशोर फत्र्याल, विजय कुमार व विनोद जोशी ने ग्राम दोहरी वकील निवासी हरवंश सिंह पुत्र लाल सिंह को प्लास्टिक के कट्टों में रखे 22 पाउच तथा ग्राम थारी रामनगर निवासी मलकीत सिंह पुत्र भगवान सिंह को 30 पाउच कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत उनका चालान किया है।