कच्ची शराब समेत एक गिरफ्तार

काशीपुर । पुलिस टीम ने 39 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा नशे के विरु( चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के नेतृत्व में महेंद्र सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी गोपीपुरा काशीपुर को 39 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरु( धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा, उप निरीक्षक नीमा बोहरा, कांस्टेबल दीपक जोशी, हेमचंद्र व धीरज सिंह थे।