काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब बेचते दो महिलाओं को पकड़कर एक के कब्जे से 65 पाउच तो दूसरी के पास से 68 पाउच बरामद किये। पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालान किया है।
आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम खड़कपुर देवीपुरा बाजार वाले रेलवे फाटक के पास से कच्ची शराब बेचते गन्ना मिल के पास खड़कपुर देवीपुरा निवासी आशा पत्नी स्व. दान सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 पाउच कच्ची शराब बरामद की। वहीं खड़कपुर रेलवे फाटक के पास बाजपुर को जाने वाली पटरी लाईन पर कच्ची शराब बेचते खड़कपुर देवीपुरा निवासी राजमाला पत्नी शीशपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 68 पाउच कच्ची शराब के बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत चालान कर कोर्ट में पेश किया है।