काशीपुर। रम्पुरा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाते दो व्यक्तियों को पुलिस ने शराब बनाने के उपकरणों और 50 व 40 लीटर शराब समेत गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरु( चलाए जा रहे अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत रम्पुरा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाते संदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी रम्पुरा रबर ट्यूब में भरी लगभग 50 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरणों तथा समेत गिरफ्तार करने के साथ ही मौके पर लगभग 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वहीं, गुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह को 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया। साथ ही मौके पर लगभग 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरु( धारा 60;2द्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज विनोद जोशी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, हरी सिंह, दीवान गिरी, किशोर फर्त्याल, जगदीश पपनै व विजय कुमार शामिल थे।