-तैयार शराब व उपकरण बरामद, हजारों लीटर लाहन नष्ट किया
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान कच्ची शराब की रोकथाम और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के साथ ही तैयार शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार चैकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा ग्राम गुलजारपुर के जंगल में शराब बना रहे राकेश सिंह पुत्र जगजीत सिंह और रघुवीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासीगण ग्राम गोबरा बन गढ़ कोतवाली बाजपुर को दो रबर ट्यूब में 50 व 45 कुल 95 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण 2 लोहे के ड्रम, 2 प्लास्टिक पाइप, 2 एल्यूमीनियम पाइप, 2 मिट्टी की हांडी, 1 कनस्टर, 1 प्लास्टिक का डिब्बा सहित आबकारी अधिनियम की धारा 60;2द्ध के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इस दौरान 5 हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार व कांस्टेबल किशोर फत्र्याल थे।